♥
♥ क्षण..! ♥
कलम से कलाम तक..!
देश का सुनेहरा परिन्दा उड़ रहा है
देखो देखो उन्नती की उड़ान ले रहा है।
सपनों को हकीकत की चौकट दे कर
आज तरक्की भी पूरा देश कर रहा है।
उमिदोंसे कुछ भी हासिल नहीं होता
अपने इरादोंसे ये दुनिया जित रहा है।
आखरी दिन था शायद उसका फिर-
भी देखो जाते जाते भी मुस्कुरा रहा है।
देखो देखो सुनेहरा परिन्दा उड़ रहा है
अपने पर हँसी खुशी तुम्हेही दे रहा है।
मेरी कलम से तो अब शुरुआत हुई ही थी और
कलम से कलाम तक परिन्दा उड़े जा रहा है।।
----------------------------- मृदुंग™
kshanatch@gmail.com
भारतरत्न मा. डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पूर्व राष्ट्रपती भारत
इनको भावपूर्ण श्रद्धांजली..!
No comments:
Post a Comment