♥
♥ क्षण..! ♥
मैं वो किस्सा रह गया
मेरे वजुद का खोया हिस्सा रह गया..!
मैं बताऊं क्या मुझे क्या मिले
किसीका का दर्द किसीकी बेवफाई मिले,
उमीद करु किसकी अब मैं
जब खोया-खोया मुझे मेरा हर पल मिले,
नाउमीद मत हो मेरे हमसफर
यहॉं तो जिन्दगीका यहीं मतलब मिले,
जो तू हो खडा राहों में कहीं
वहीं से नई सुबह का तुझे साया मिले,
मैं वो किस्सा रह गया
मेरे वजुद का खोया हिस्सा रह गया..!
---------------- मृदुंग™
kshanatch@gmail.com
No comments:
Post a Comment